India is celebrating the 125th birth anniversary of one of the most heroic freedom fighters of the country, Netaji Subhash Chandra Bose .Earlier the government of India has announced to celebrate his birth anniversary as “Parakram Divas” from this year onwards. Marking the occasion, tributes to the inspirational figure were payed by President Ram Nath Kovind, Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Amit Shah and sever other public figures.
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में असाधारण योगदान देने वाले नेताजी हमारे सबसे प्रिय राष्ट्र नायकों में से एक हैं। उनकी देशभक्ति और बलिदान से हमें सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी। उन्होंने आज़ादी की भावना पर बहुत बल दिया और उसे मजबूत बनाने के लिए हम पूर्णतया प्रतिबद्ध हैं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 23, 2021
महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। कृतज्ञ राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा। #ParakramDivas
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2021
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के साहस और पराक्रम ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नई शक्ति प्रदान की। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में अपने करिश्माई नेतृत्व से देश की युवाशक्ति को संगठित किया।
— Amit Shah (@AmitShah) January 23, 2021
स्वतंत्रता आन्दोलन के ऐसे महानायक की 125वीं जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/9fA2km6EYY
Also Read ……